यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर शनिवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। यह घटना 17 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे हुई। उस समय घर में एल्विश की मां सुषमा यादव और केयर टेकर मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, 3 बाइक सवार बदमाशों ने घर पर 25-30 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, वे काम से बाहर गए हुए थे। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के घर की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें दीवारों और गेट पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद परिवार दहशत में है।


आपको बता दे कि हाल ही में एल्विश के दोस्त और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के घर पर भी फायरिंग की घटना हुई थी। दोनों का नाम स्नेक वेनम केस में सामने आ चुका है।

– प्रियांशु अमन

Leave a Comment