मुंबई के घाटकोपर में जन्माष्टमी दही-हांडी समारोह में शामिल हुईं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने नारियल फोड़कर मटकी तोड़ी और जोरदार आवाज़ में “भारत माता की जय” का नारा लगाया। इस पर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और मजाक उड़ाते हुए लिखा कि जान्हवी ने जन्माष्टमी को स्वतंत्रता दिवस समझ लिया है। जान्हवी का नारा लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर मीम्स के रूप में वायरल हो गया। इसके बाद अभिनेत्री ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर कार्यक्रम का पूरा वीडियो साझा किया। जान्हवी ने पोस्ट में लिखा –
“आपके लिए पूरा वीडियो। इवेंट में मौजूद लोगों ने भी भारत माता की जय कहा था। अगर उनके बाद मैं न बोलती तो समस्या होती और अगर बोल दूं तो आप मीम बना देते हो। वैसे सिर्फ जन्माष्टमी पर ही नहीं, मैं रोज बोलूंगी – भारत माता की जय।”
-प्रियांशु अमन