तीन दिन की छुट्टियों के बाद जैसे ही सोमवार को दिल्ली के स्कूल खुले, राजधानी के दो प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका और ग्रेटर कैलाश स्थित ब्लू बेल्स स्कूल के परिसरों को खाली करा लिया गया। पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी। पुलिस का मानना है कि यह धमकी महज अफवाह हो सकती है, जिसका मकसद दहशत फैलाना था। जानकारी के मुताबिक, इन दोनों स्कूलों के साथ-साथ एक कॉलेज को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला है।
– प्रियांशु अमन