बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बोले – “हमारी पदयात्रा से राहुल-तेजस्वी सड़क पर”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। वोटर लिस्ट संशोधन और वोट चोरी के आरोपों को लेकर विपक्ष लगातार चुनाव आयोग को घेर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाता अधिकार यात्रा शुरू की है, जिसमें पहले दिन की रैली में तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। दोनों नेताओं ने मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

इसी बीच जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने इस यात्रा पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “हमारी पदयात्रा ने इन नेताओं को सड़क पर उतार दिया है। यह जनसुराज का असर है कि बीते 20 सालों से चली आ रही पेंशन 400 से बढ़कर 1100 रुपये हो गई है और रसोइयों का वेतन दोगुना हुआ है। अब जनता का डर खत्म हो चुका है और उनके पास नया विकल्प मौजूद है।”

प्रशांत किशोर की निगाह अब अल्पसंख्यक वोट बैंक पर भी है। शनिवार को उन्होंने पटना के हज भवन में मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की और ‘बिहार बदलाव अभियान’ के ज़रिए समुदाय से जुड़ने का संकल्प जताया। उन्होंने ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 40 अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को टिकट देगी। वहीं विपक्षी गठबंधन को चुनौती देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन पहले ही सार्वजनिक करे कि किन सीटों पर अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा, “अगर वे बता देंगे, तो जनसुराज पार्टी उन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी। लेकिन मुझे पता है कि तेजस्वी यादव ऐसा नहीं करेंगे। आरजेडी केवल मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है। जहां 20-30 हजार वोट होते हैं, वहीं टिकट देती है, लेकिन जहां 60 हजार से अधिक मुस्लिम वोट होते हैं, वहां उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया जाता।”प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अल्पसंख्यक समुदाय अब इस हकीकत को समझने लगा है और 2025 का चुनाव बड़ा बदलाव ला सकता है।

– प्रियांशु अमन

Leave a Comment