भारत के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) का दौरा करने वाले पहले भारतीय बने हैं, सोमवार 18 अगस्त को लोकसभा में विशेष सम्मान प्राप्त करेंगे।
शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम मिशन के तहत आईएसएस पर 18 दिन बिताए, जहां उन्होंने कई वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल कीं और करोड़ों भारतीयों के सपनों को नई उड़ान दी। 17 अगस्त को जब वह भारत लौटे, तो दिल्ली एयरपोर्ट पर परिवार और समर्थकों ने भावुक स्वागत किया। उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला, बहन शुचि मिश्रा और पूरा परिवार इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना।
शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मुलाकात करेंगे। इसके बाद लोकसभा में उनके मिशन और भारत की अंतरिक्ष प्रगति पर विशेष चर्चा होगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह अवसर देश के लिए गर्व का क्षण है और सभी दल इसमें सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे। शुभांशु शुक्ला का यह मिशन न केवल भारत की वैज्ञानिक क्षमता को नई पहचान दिलाता है, बल्कि देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है।
– प्रियांशु अमन