दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अदालत ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित द्वारा दायर मानहानि याचिका पर दोनों आप नेताओं को नोटिस जारी किया है।न्यायमूर्ति रवींद्र डुडेजा ने निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली दीक्षित की याचिका पर सुनवाई करते हुए आप नेताओं को 4 दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
दरअसल, निचली अदालत ने अप्रैल में दीक्षित की शिकायत खारिज कर दी थी। उस समय अदालत ने कहा था कि कथित मानहानिकारक बयान चुनावी माहौल में आपसी आरोप-प्रत्यारोप का हिस्सा थे और यह “भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार” के तहत आता है। हालांकि, हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान संदीप दीक्षित के वकील ने दलील दी कि आप नेताओं के आरोप व्यक्तिगत प्रकृति के थे, जिससे उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा धूमिल हुई और चुनाव में नुकसान हुआ। यह मानहानि के अंतर्गत आता है।
गौरतलब है कि आप नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि संदीप दीक्षित ने भाजपा से करोड़ों रुपये लिए और कांग्रेस ने आप को हराने के लिए सत्तारूढ़ दल से मिलीभगत की। अगली सुनवाई अब 4 दिसंबर को होगी।
– प्रियांशु अमन