फाफामऊ में कर्जन ब्रिज के नीचे युवती से हुई दरिंदगी के मामले में देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। विस्तृत पूछताछ के बाद एक आरोपी पर दुष्कर्म जबकि अन्य तीन अज्ञात पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तहरीर मिलने के बाद युवती से लंबी पूछताछ की गई। युवती ने बताया कि एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि उसके तीन साथियों ने मारपीट की और धमकाया। इसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस की टीम पूरी रात घटनास्थल और आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
– प्रियांशु अमन