‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज़ से पहले विवादों में, गोपाल ‘पाठा’ मुखर्जी को कसाई बताने पर FIR दर्ज

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के बाद यह उनकी फाइल्स त्रयी की तीसरी कड़ी है। पहले इसका नाम द दिल्ली फाइल्स तय किया गया था, लेकिन फिल्म की कहानी 1946 के ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स और नोआखली दंगों पर आधारित होने के कारण इसका शीर्षक बदलकर द बंगाल फाइल्स रखा गया।फिल्म की रिलीज़ का समय भी राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, क्योंकि मार्च-अप्रैल 2026 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

फिलहाल विवाद का केंद्र बने हैं गोपाल चंद्र मुखर्जी, जिन्हें गोपाल ‘पाठा’ के नाम से जाना जाता था। 1946 के दंगों के दौरान उन्होंने हिंदुओं की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शांतनु का आरोप है कि अग्निहोत्री ने एक निजी रील वीडियो में उनके दादा को “एक था कसाई गोपाल पाठा” कहकर संबोधित किया, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है।

– प्रियांशु अमन

Leave a Comment