प्रयागराज: नींद में सो रहे किसान को सांप ने डसा, इलाज से पहले तोड़ा दम

प्रयागराज के माण्डा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। 27 वर्षीय किसान विकास कुमार की नींद में सांप के डसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, विकास घर में बिस्तर पर सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी पास के दूसरे बिस्तर पर दो साल के बेटे अनुराग के साथ थी। आधी रात को अचानक सांप ने विकास के कान पर कई बार डंस लिया। तेज दर्द और जलन महसूस होने पर उसने पत्नी को जगाया। टॉर्च की रोशनी में देखने पर परिजन ने देखा कि सांप तेजी से भाग गया।

परिवारजन आनन-फानन में विकास को जिला चिकित्सालय मिर्जापुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। विकास तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था और खेती-किसानी में पिता महेंद्र कुमार का सहारा था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया। पत्नी गुलाब कली, छोटा भाई विशाल, बहन दीपमाला, मां राधा और पिता महेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को मिर्जापुर से गांव लाकर परिजनों ने मांडा पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।

– प्रियांशु अमन

Leave a Comment