सलमान खान की बिग बॉस 19 की फीस पर सबकी नज़र


टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। हर सीजन की तरह इस बार का सीजन 19 भी खास रहने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अभी गुप्त रखी गई है, लेकिन सबसे बड़ी चर्चा होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर हो रही है। इस बार शो का फॉर्मेट बदला गया है और इसे पहली बार डिजिटल-फर्स्ट रखा गया है। 30 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी और शो करीब 15 हफ्तों यानी साढ़े तीन महीने तक चलेगा।

सलमान खान कई सालों से बिग बॉस के होस्ट रहे हैं और उनकी फीस हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस सीजन में सलमान खान हर वीकेंड एपिसोड के लिए लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, शो के शुरुआती तीन महीनों के लिए सलमान को 120 से 150 करोड़ रुपये तक की मोटी रकम फीस के तौर पर दी जा रही है।


हालांकि उनकी यह फीस पिछले सीजन से थोड़ी कम है, लेकिन फिर भी टीवी इंडस्ट्री में यह सबसे ज्यादा मानी जा रही है।

– प्रियांशु अमन

Leave a Comment