किसानों के द्वारा शंभू सीमा पर पूरी तैयारी कर ली गई है,और वो दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं। मंगलवार को पंजाब की ओर से युवा किसान जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर पहुंच गए। ट्रैक्टर मार्च के बीच में इन मशीनों को लाया गया, जिससे रास्ते में कोई रुकावट न आ सके।
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर शंभू व खनौरी बॉर्डर पर जेसीबी मशीनें व अन्य मशीनरी एकत्र करने के बाद हरियाणा पुलिस ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं।
अंबाला पुलिस की तरफ से किसानों को रोकने के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं। तीन-तीन ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। शम्भू सीमा पर दोनों तरफ के बैरिकेडिंग पर पोकलेन मशीनें तैनात की गई हैं। वहीं पुलिस फोर्स के पास अत्याधुनिक आंसू गैस के गोले दागने वाले हथियार हैं जिनकी मारक क्षमता काफी दूर तक है। किसानों को बार बार चेतावनी दी जा रही है।
इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाने को कहा है। हरियाणा के आईजीपी कानून व्यवस्था हरदीप सिंह दून ने पंजाब डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें लिखा है कि पंजाब की तरफ से प्रदर्शनकारियों की ओर से बेरिकेड्स को तोड़ने के लिए कई मशीनरी इकट्ठा किए जाने की सूचना मिल रही है। इससे पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंच सकता है। इस बारे में पंजाब पुलिस जरूरी कदम उठाए।
प्रशासन का आदेश,पंजाब पुलिस तुरंत जेसीबी मशीनों को करे जब्त
सरकार का आदेश है ऐसे लोगों को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने अपने पत्र में यह भी जानकारी दी है कि दोनों बॉर्डर पर बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को आगे रखा जा रहा है। इसकी आड़ में प्रदर्शनकारी बेरिकेड्स को तोड़ना चाहते हैं। यदि ऐसी स्थिति बनती है तो हरियाणा पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी। ऐसे स्थिति में पंजाब पुलिस बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को बैरिकेडिंग से करीब एक किलोमीटर पीछे रखने की व्यवस्था करें। साथ ही पत्रकारों को भी एक किलोमीटर की दूरी पर रखा जाए।
किसान आंदोलन के मुद्दे पर अर्जुन मुंडा का कथन
मुंडा ने कहा कि सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं। हम क्रॉप डायवर्सिफिकेशन, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। इसके लिए शांति बनाए रखना जरूरी है।
कूच के एलान पर अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि किसान नेताओं ने एमएसपी पर सरकार के प्रस्ताव को ही खारिज कर दिया है। मैं किसानों और किसान संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। साथ ही उन्होंने मुद्दों के समाधान के लिए चर्चा करने की बात की। उन्होंने किसानों से अपील में कहा था कि हमें मुद्दे पर चर्चा करते रहना चाहिए, हम सभी शांति चाहते हैं और हम सबको मिलकर समस्या का समाधान निकालना है।
केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार के बाद किसान आज दिल्ली कूच पर आमादा हैं। इसके लिए शंभू बॉर्डर पर हाईड्रोलिक क्रेन, जेसीबी व बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनरी लाई गई है। वहीं हाईकोर्ट ने किसानों के कूच को रोकने के आदेश दिए हैं।
टिकैत ग्रुप ने मेरठ में किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने यूपी के मेरठ में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि हम एमएसपी गारंटी कानून और अन्य मुद्दों पर डीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम कल एसकेएम की बैठक में अपनी भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे।
पंजाब के मंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील
पंजाब के मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि सीमा पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है क्योंकि सरकार और किसानों के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है। मैं अपील करता हूं कि किसान शांति बनाए रखें। मैं हरियाणा सरकार और प्रशासन के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी आग्रह करता हूं कि उन्हें शांतिपूर्ण विरोध मार्च का उनका सांविधानिक अधिकार दिया जाए और उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए…सीएम ने मुझे जिम्मेदारी दी है और हमने सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं कीं। मैं सभी से संयम बरतने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखने का आग्रह करता हूं।